अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर थाना द्वारा गहन छापेमारी कर थाना के लंबित मामले के एक फिरारी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि बीती रात्रि ग्रहण छापामारी के दौरान अमौर थाना कांड संख्या 170 /0 20 लंबित मामले के फरार अभियुक्त चंद्रेश कुमार पिता ब्रह्मानंद विश्वास ग्राम रानी टोला वार्ड नंबर 6 थाना महल गावं जिला अररिया रहने वाला है
जो बहुत दिनो से फिरार चल रहा था । बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर महलगांव थाना क्षेत्र से बहुत दिनों से चल रहे फिरारी चंदेश कुमार को गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेजा गया। छापेमारी में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद अन्य पदाधिकारी सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।