पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
श्रीनगर:-गढ़िया बलवा में गढ़िया बलवा क्रिकेट कल्ब के द्वारा के कुर्वा रहिका मैदान में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सचिन मेहता उर्फ बमबम मौजूद थे जिसमें जगैली टीम मधुबनी टीम बथनाहा टीम गढ़िया बलवा टीम कस्बा टीम कजरा टीम जगेली आज फाइनल में मधुबनी बनाम कसबा जिसमें कस्बा टीम के द्वारा 130 रन मधुबनी टीम 135 रन बनाकर जीत दर्ज की आज मैच का फाइनल हुआ मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री नगर सचिन मेहता उर्फ बमबम शामिल हुए
एवं गढ़िया बलुवा पंचायत के मुखिया सुनील पासवान शामिल हुए सचिन मेहता ने कहा कि खेल से शरीर के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है युवाओं को खेल में रुचि रखनी चाहिए खेल किसी भी प्रकार का हो खेलना चाहिए खेलने से मानसिक विकास होता है युवाओं को खेल में रुचि रखनी चाहिए साथ हैं विजेता टीम को और अच्छा प्रदर्शन करने को कहा एवं उपविजेता टीम को कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है
हताश होने की आवश्यकता नहीं है आगे से और अच्छा प्रयास करना चाहिए मौके पर गढ़िया बलवा पंचायत के मुखिया सुनील पासवान निरंजन मेहता मैन ऑफ द सीरीज सूरज कुमार मुजाहिद आलम नावेद अख्तर मनजीत मेहता मुनाजीर आलम मोहम्मद तौसीफ मोहम्मद इरफान मोहम्मद तालिब मोहम्मद मुजाहिद मोहम्मद साजिद मुन्ना मेहता शंकर मेहता कुंदन कुमार राजा कुशवाहा अमन कुमार एवं दर्जनों लोग मौजूद थे