मेला देखने गई नाबालिग लड़की को अगवाकर किया दुष्कर्म हालत नाज़ुक,



पूर्णिया। ‌विकास कुमार झा


जिले के अकबरपुर ओपी थाना क्षेत्र के सुरैती पंचायत के नवगछिया टोला में एक 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है। बच्ची को गंभीर अवस्था मे पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 


घटना की बाबत परिजन ने बताया कि गाँव के बगल में ही रामदीरी भिट्ठा में यज्ञ हो रहा था, जहाँ बच्ची अपनी बहन के साथ गई थी। वहीं यज्ञ स्थल से ही बच्ची गायब हो गई थी। बहनों ने काफी खोजबीन की मगर बच्ची नहीं मिली, जिसके बाद सभी घर चले गए। वहीं बच्ची के पिता और माँ ने पुनः यज्ञ स्थल के रास्ते मे खोजबीन की मगर बच्ची नहीं मिली। 


देर रात्रि करीब 12 बजे बच्ची किसी तरह लड़खड़ाते घर पहुँची। वहीं पैर से लेकर ऊपर तक लगे खून को देख परिजन के होश उड़ गए। परिजनो ने इसकी जानकारी देते हुए बच्ची को भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल ले गए जहाँ अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पूर्णियाँ रेफर कर दिया गया है।वहीं बच्ची ने अपने बयान में बताया कि यज्ञ स्थल के पास एक दुकान के पास से 2 युवक बाइक से उसे उठाकर कुछ दूरी पर मक्का खेत ले गए जहाँ उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के 3 4 घंटे बाद बच्ची को होश आया तब वह किसी तरह घर पहुँची। वहीं घटना की सूचना पाकर अकबरपुर ओपी पुलिस, धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ दरिंदगो के द्वारा घटना को किस तरह अंजाम दिया गया वह बयां हो रहा था। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून के धब्बें थे और मक्का का पौधा टुटा हुआ था। बच्ची किसी आरोपी को नहीं पहँचान रही है। वही बच्ची ने बताया कि सामने आने पर सभी को पहचान सकती है।


घटना की बाबत धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बच्ची का बयान ले लिया गया है। पूर्णियाँ से एफएसएल की आकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये जा रहे है। बच्ची के द्वारा बताए हुलिए और वैज्ञानिकों व मानवीय सूत्रों से आरोपी की पहँचान की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post