घटिया भोजन तथा विभिन्न मांगों को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं ने किया प्रदर्शन

रिंकू मिर्धा/कसबा

(पूर्णिया)-: जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली के छात्रों ने शनिवार की सुबह से ही विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी कर प्रशासनिक भवन के सामने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित छात्र प्राचार्य के प्रति नाराजगी जताने के साथ विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की


आक्रोशित छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कई विषयों के शिक्षकों की कमी है जिसे उनकी पढ़ाई पर खासा असर हो रहा है। वही पठन पाठन की व्यवस्था काफी लचर है। छात्रों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को सुनने के बजाया प्राचार्य नजर अंदाज करते हैं। छात्रों ने भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाया

वही छात्रों द्वारा  हंगामे कि जानकारी मिलने बाद प्राचार्य श्रीप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन भी दिया, किंतु आक्रोशित छात्रों ने अपना आंदोलन जारी रखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post