कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़
कटिहार: एनएच 31 पर रविवार की सुबह कटरिया सिमरगाछ के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक आपस में मित्र बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों के शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर थाना लाया वहीं मृतकों के पास से मिले मोबाइल से जांच पड़ताल में सभी मृतक बेगूसराय के रहने वाले पाए गए।
मृतकों में कुमार अभिनव उर्फ रीशू बेगूसराय आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत थे। वहीं सौरभ गौतम आरडीएस स्कूल बेगूसराय के संचालक हैं। जबकि रजनीश कुमार उर्फ गौरव दवा कारोबारी बताया जाता है। रजनीश एवं सौरभ गौतम बेगूसराय रतनपुर वार्ड 22 के रहने वाले बताए गए हैं। जबकि अभिनव उर्फ रिशु मुंगेली गंज वार्ड 33 बेगूसराय का रहने वाला था।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों मित्र शनिवार की रात 11:30 बजे के आसपास स्कॉर्पियो में सवार होकर दार्जिलिंग घूमने के लिए जा रहे थे।