कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित:-एडीएम

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में आज शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा संचालित 68वीं (संयुक्त) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन  को लेकर परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों एवं वरीय अधिकारियों तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। 




ज्ञातव्य हो कि परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2023 को 12:00 बजे मध्यान से 2:00 बजे अपराह्न तक  जिला  के कुल 40 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 



 परीक्षा को  कदाचार मुक्त  एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों के साथ साथ जोनल दंडाधिकारी,स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।


 


उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि  परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, नीला अथवा काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित है।


 किसी भी परीक्षार्थी के पास परीक्षा केन्द्र में केलकुलेटर,मोबाइल,ब्लूटूथ,वाईफाई गैजेट,इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं है। 


उक्त प्रकार के सामग्री पाए जाने पर इसे कदाचार मानते हुए संबंधित के विरुद्ध  विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


 कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। 




 साथ ही साथ परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह (सोशल मीडिया सहित) फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की  परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।



 महिला अभ्यर्थियों के फ्रिसकिंग के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। 


परीक्षार्थियों का परीक्षा हॉल में प्रवेश 10:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर सकेंगे।


 इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।



 परीक्षा केंद्र में पुनः एक बार 11:00 से 11:30 के बीच  विक्षकाें द्वारा परीक्षार्थियों की फ्रिसकिंग की जाएगी। 


ताकि वीक्षक पूर्ण रूप से आश्वस्त हो लेंगे कि परीक्षार्थियों के पास अब किसी प्रकार की कोई वर्जित सामाग्री सुलभ नहीं है। 



परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 


परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 


चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो?


एडीएम द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया हैं कि उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व अचूक रूप से उपस्थित होंगे।

 यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मी की लापरवाही से परीक्षा के संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के परिसर में केंद्राधीक्षक के आवश्यक कार्य को छोड़कर किसी भी परिस्थिति में किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी के पास मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व से कार्यरत है और परीक्षा अवधि में लगातार कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06454-243 000 एवं 24 2310 है।

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्री मुमुक्षु कुमार चौधरी अपर समाहर्ता लोक शिकायत सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्णिया को प्राधिकृत किया गया है।

किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया गया ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।


जिला नियंत्रण कक्ष भी सुनिश्चित कर आएगा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के साथ निर्धारित स्थान पर प्रातः 8:00 बजे अवश्य रूप से ग्रहण कर लेंगे।

उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में श्री केडी प्रौज्ज्वल अपर समाहर्ता पूर्णिया एवं श्री पंकज कुमार पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिया को बनाया गया है।


उक्त बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,वरीय कोषागार पदाधिकारी,जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post