मुख्य पार्षद व थाना प्रभारी के बीच नोकझोंक, सड़क जाम आगजनी



जोगबनी/अजय प्रसाद


पूर्णियाँ: नगर परिषद के मुख्य पार्षद रानी देवी के पति रोहित यादव एवं उपमुख्य पार्षद अनिता देवी के पुत्र बिट्टू चौधरी सहित सभी वार्ड पार्षद के साथ जोगबनी थानाप्रभारी भगत लाल मंडल ले साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके विरोध में शनिवार को भारत नेपाल सीमा गांधीजी चोक के समीप सड़क जाम एवम टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। 


मिली जानकारी अनुसार विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो के अनुसार जोगबनी थानाप्रभारी से बात बात पर गुस्सा हो जाना, किसी पर डांटा चला देना, एवम कमजोर और लाचार लोगो पर सख्ती दिखाने के वजह से नगर के सभी 28 वार्ड पार्षद सहित मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि थानाप्रभारी से बातचीत के दरम्यान कहासुनी हो गई। जिसके विरोध में सभी प्रतिनिधि एवम ग्रस्त जानताओ ने भारत नेपाल गांधीजी चोक को जाम कर आवागमन को बंद कर दिया गया। लगभग तीन घंटे का हाई भोलटेज ड्रामा के बाद फारबिसगंज डीएसपी काम स्थल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो से बाते की।


इस मामले में डीएसपी ने बताया की किसी बातो को लेकर थानाप्रभारी एवम प्रतिनिधि में तालमेल नहीं बन पाया है। जिसको हर संभव समाधान किया जायेगा। इनलोगो का शिकायत पर जो भी शामिल है उन पर जांच किया जाएगा एवम करवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post