राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल रॉय मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव


गया से आशीष कुमार गया सिटी हलचल/ न्यूज़
राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव मे भूतपूर्व आई आर एस अधिकारी राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल राय भैया जी वाराणसी लोकसभा चुनाव मोदी के खिलाफ लडेंगे और जीत कर लोकतंत्र को पुनः जीवित करेंगे जिसे मोदी जी ने मृतप्राय कर दिया है आज देश मे किसान व्यापारी नौजवान परेशान है देश मे चंद गिनती के लोगों का बोलबाला हर क्षेत्र मे है जो मोदी को ही देश बना बैठे है और इस आड मे देश का दोहन कर रहे है  अघोषित इमरजेंसी की तरह का माहौल बनाया गया है इस देश को और लोकतंत्र को बचाने के लिए सबसे पहले मोदी को हराना होगा इसके लिए राष्ट्रीय दल यूनाइटेड अभी से तैयारियां शुरू कर चुकी है और हम जनता के साथ मिल कर इस देश की एकता अखंडता और सहिष्णुता की रक्षा करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post