विधायक ने 3 सड़को का किया शिलान्यास

 


अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के विधायक अख्तरुल इमान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत खरहिया पंचायत में एक सड़क खरहिया से अंसारी टोला तक मरम्मती निर्माण कार्य का शिलान्यास फिता काटकर किया।  शिलान्यास के दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र तक संपर्क के लिए सड़कों का जाल बिछाना मेरा पहला कर्तव्य  है।  मैं हर समय क्षेत्र के विकास करने पर विश्वास रखता हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने सड़क बनाने हेतु जमीन दिया मैं उनका शुक्रगुजार हूँ


मैं जनता के सेवक के रूप मे काम करने पर विश्वास रखता हूँ।क्षेत्र का  जो भी मूल भूत सुविधा विकास करने रह गया है उसकों हर समय पूरना करने का काम करूंगा।  एक क्षेत्र मे सड़क पुल पुलिया बनाने का तथा दूसरे लड़ाई सिमाचल क्षेत्र के बदहाली एवं शिक्षा कि बदहाली को दूर करने के लिए लड़ाई लर रहा हूँ। तत्पश्चात उनके द्वारा आमगाछी पंचायत के तेरदही रैली से मुसलमान टोला गांव मे सड़क का दूसरा शिलान्यास किया गया

उसके बाद उनके द्वारा तीसरा शिलान्यास हक्का चौक बराईदगाह तक सड़क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि  अफर नदवी, मुखिया सनव्वर आलम, फरहान यजदानी, अबसार अहमद, इनायत आलम,रकिब आलम,कमरूल आलम , शाहजहां आलम,फैयाज आलम पैक्स अध्यक्ष सहित पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post