पूर्णियाँ/सरोज कुमार
जिले में कलयुगी भांजे ने अपने ही मामा की कुदाल से पीट पीटकर हत्या कर दी। मामा भांजे के रिश्ते को तार - तार करने वाला यह खूनी मामला शहर के मुफस्सिल थाने के अनूपनगर बिलौरी का है। वहीं घटना का कारण मामूली मिट्टी विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक महज सड़क किनारे खुदे नाला का मिट्टी उठाव को लेकर पहले मामा भांजे में बकझक हुई
फिर थोड़ी देर बाद ही भांजे ने ताबड़तोड़ कुदाल से मामा के सर पर वार कर दिया। आनन फानन में परिजनों ने घायल अवस्था मे मामा को पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज लाया, मगर रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कलयुगी भांजे कानन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है
वहीं मृतक की पहचान विनोद कुमार जयसवाल के रूप में हुई है। जो मुफस्सिल थाने के अनूपनगर बिलौरी का रहने वाला था। फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।