बाइक सवार के सामने दौड़ गया बच्चा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बैसा प्रखंड मुख्यालय बैसा के आगे मुख्य पक्की सड़क में बाइक सवार आसजा मौबेया गांव निवासी मो शमसीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त बाइक चालक अपने घर से रौटा बाजार होकर नंदनिया गांव अपने ससुराल जा रहा था। जैसे ही बाइक पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय बैसा के आगे पहुंचा कि साइकिल पर सवार एक दस वर्षीय बच्चे  रितिक कुमार अचानक उनके आगे आ गया


जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर गिर गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं साइकिल पर सवार 10 वर्षीय बालक को भी हल्की - फुल्की चोंटे आई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post