खाद के लिए मचा हाहाकार, अन्नदाता दर-दर भटकने को लाचार

खाद नहीं मिलने के कारण किसानों ने किया प्रदर्शन

मोतिहारी /संतोष राउत

 मोतिहारी। यूरिया खाद की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावों के बीच किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पताही प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर जगह किसानों को खाद लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस वजह से किसानों में भारी रोष है। पताही में भी सुबह से लाइन में खड़े होने के बावजूद भी शाम खाद न मिलने से किसानों का गुस्सा फूट गया। और उन्होंने पताही ब्लॉक  मुख्यमार्ग पर जाम लगाकर जमकर विरोध जताया। किसान मजदूर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवकिशोर सिंह ने इस प्रदर्शन की अध्यक्षता की। किसानों का आरोप है कि खाद लेने के लिए सभी काम छोड़कर सुबह से लाइनों में लगना पड़ता है। इसके बावजूद शाम तक भी खाद नहीं मिल पाता है। खाद की कमी को लेकर किसानों में काफी गुस्सा है


इसलिए सभी ने प्रखंड कार्यालय पहुँच कर सरकार का विरोध करने का फैसला लिया। किसानों द्वारा ब्लॉग धेराव करने की सूचना मिलने पर दरोगा धीरेंद्र सिंह ने जाम स्थल पर पहुंचकर किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसान नहीं माने। किसान लगातार खाद लेने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद पताही बीडीओ सह सीओ सौरभ कुमार ने मौके पर पहुंचकर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उनके आश्वासन के बाद किसान मान गए। नवलकिशोर सिंह ने बताया फसलों को लेकर खाद की जरूरत है। किसानों को खाद सरकारी केंद्रों से नहीं मिल पा रही। जबकि कृषि विभाग हजारों मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता बता रहा। बावजूद इसके समस्या बनी है

इसे लेकर किसानों में नाराजगी है। पूर्व में भी समिति पर सैकड़ों किसानों ने हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया था। एक सप्ताह से लगातार किसानों को खाद न मिलने से उनका गुस्सा फूट पड़ा। केंद्र पर स्टाक मौजूद लेकिन खाद वितरण न करने से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मौके पर नवलकिशोर सिंह, शशि भूषण शर्मा, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, बृज किशोर सिंह, मदन मोहन शास्त्री, नरेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, नारायण सिंह, चंदन कुमार सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post