बैंक में हथौड़ा लेकर पैसा माँगने घुसा अपराधी हुआ गिरफ्तार

प्राणपुर/ मो. आरिफ

कटिहार:बिहार बंगाल सीमा पर स्थित रोशना ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महादेवपुर में एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी के द्वारा बैंक में दस बजकर पच्चास मिनट में हथौड़े के साथ घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए निकासी काउंटर पर जाकर रुपये की मांग करने लगा। वही ब्रांच मैनेजर विवेक कुमार झा एवं कैशियर सहित अन्य कर्मियों के ऊपर हथौड़े से प्रहार करने की कोशिश करने लगा


उक्त घटना की सूचना पाकर रोशना ओपी की पुलिस गश्ती टीम मौके पर पहुंचकर अपराधी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार युवक की पहचान रोशना ओपी क्षेत्र के  लाभा गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है। मंगलवार को उक्त घटना को लेकर दिनभर बैंक का सारा कार्य बाधित रहा। शाखा प्रबंधक से लेकर सभी बैंक कर्मी के बीच भय का माहौल ब्याप्त था

इधर उक्त घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार एवं अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज मधुकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महादेवपुर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post