किशनगंज/इमरान हाशमी
किशनगंज जिला के तीनों नगर पालिका आम निर्वाचन में भयमुक्त, कदाचार एवं स्वतंत्र रूप से मतदान देकर मतदाताओं को चैन की राहत मिली। वहीं सभी प्रत्याशियों को अपने परिणाम की चिंता लगी थी। आज 20 दिसंबर को किशनगंज जिला अंर्तगत कृषि उत्पाद बाजार समिति के प्रांगण में सुबह के 8 बजे से मतगणना शुरू की गई थी।
नगर परिषद् किशनगंज के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद के रूप में प्रत्याशी इंद्र देव पासवान को नगर परिषद् किशनगंज के आवाम ने भारी मतों से समर्थन देकर जीत दर्ज करवाई। नगर परिषद् वासी सहित कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का माहौल है। अपने नगर परिषद् किशनगंज के दुर्दशा को दूर करने हेतु चुनावी मैदान में हुआ था आना।जिले के एक नगर परिषद और दो नगर पंचायत यथा बहादुरगंज और ठाकुरगंज में मतगणना का कार्य संपन्न हो गया ।मालूम हो की किशनगंज चेयरमैन पद पर 37 वोट से इंद्र देव पासवान ने जीत हासिल किया है ।एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के द्वारा नव निर्वाचित पार्षदों और चेयर मैन वाइस चेयरमैन को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।वही वाइस चेयरमैन के पद पर निखत कलीम ने कब्जा जमाया है। नव निर्वाचित चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा की जिस वायदे के साथ वो चुनावी मैदान में उतरे थे उसपर वो पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे ।वही नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन निखत कलीम ने कहा की नगर परिषद क्षेत्र में सभी लोग मिल जुल कर रहे यह उनका प्रयास होगा साथ ही जो भी कार्य होंगे उन्हें किया जाएगा ।
प्रत्याशी इंद्र देव पासवान ने किशनगंज नगर परिषद् वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए आश्वस्त दिया कि मैं नगर परिषद् की सभी छोटी -बड़ी समस्याओं को हल करने की पुरजोर कोशिश करूंगा।