नाला का खुला ढक्कन दे रहा है खतरे को आमंत्रण

बायसी/मनोज कुमार

नगर पंचायत बनने के बावजूद भी विकास के लिए तरस रहा है बताते चले की ताजा मामला बायसी पश्चिम चौक टेंपो स्टैंड के पास की है जहां नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा नाला साफ करने के नाम पर नाला के ऊपर का ढक्कन तो हटा दिया गया परंतु सफाई के बाद नाला को लावारिस की तरह छोड़ दिया गया


जिसको लेकर लगातार घटना दुर्घटनाएं हो रही है इसको लेकर कई बार शिकायत करने पर भी नगर पंचायत के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं इसकरी में जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद रजा ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्य करने का मांग की है

परंतु कोई कार्रवाई ना होने पर उन्होंने पुनः लिखित आवेदन देकर यथाशिघ्र ही कार्य करने की मांग की है अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुमंडल पदाधिकारी और नगर पंचायत के अधिकारी क्या संज्ञान ले रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post