भवानीपुर बाराह बाबा मंदिर के कपाट रहे बंद फिर भी श्रद्धालु किये जलाभिषेक

भवानीपुर:-बमबम यादव

देश के इकलौते पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाराह बाबा स्थान बस स्टैंड से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है।जहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे । लेकिन दुर्भाग्य की बात ये हैं


कि इस बार चंद्र ग्रहण के वजह से मंदिर के कपाट लगभग 10 घंटे सुबह से शाम तक बंद रहे । जिससे दूर-दूर से आये हुए श्रद्धालु मंदिर के मुख्य गेट पर ही जलाभिषेक किये, वही मंदिर के पुजारी परशुराम झा बाबा ने बताया कि बाराह बाबा मंदिर सुबह 8 बजे सूतक काल शुरू होने के साथ ही बंद हो गई

कपाट बंद होने के पहले पूजन व आरती हुई उसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शाम को ग्रहण के मोक्ष के बाद 7 बजे के करीब आरती पूजन के बाद दोबारा मंदिर को खोला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post