बाराहाट में दुर्गा मंदिर, के प्रांगण में नाली का गंदा पानी का बहाव

बांका/ऋषभ

बाराहाट बांका दुर्गा मंदिर के निकट नाली के गंदे पानी का बहाव पिछले कई दिनों से होते आ रहा है जिसमें की आसपास के घरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसमें की यहां से गुजरने वाले व्यक्ति को  काफी गंदगी की दुर्गंध आती है लोगों में यह आक्रोश का माहौल पैदा हो गया है यहां के प्रतिनिधि की इस और कोई ध्यान नहीं है यहां पर प्रत्येक दिन हटिया लगाई जाती है


जिसमें की काफी लो हटिया करने आते हैं तो उनको इस गंदगी का सामना करना पड़ता है लोग अपने नाक को बंद करके और चप्पल खोल कर इस  नाले के गंदे पानी को पार करना पड़ता है जिसमें कि यहां के आसपास के लोग चर्चा करते हैं कि ना तो कोई साफ सफाई और नाले को दुरुस्त करवाने का काम करता है

मां दुर्गा के मंदिर में प्रत्येक दिन, पूजा करने के लिए आते हैं उनको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां से स्कूली बच्चे  का भी जाना होता है बच्चे को सुबह स्कूल जाने में बहुत ही कठिनाई के दौर से गुजर ना पड़ रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post