छठ की दुकानदारी के लिए निकला था सामान लाने रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बनमनखी/डिम्पल सिंह

पूर्णिया:-सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर बुधवार को जीआरपी पुलिल द्वारा एक क्षतविक्षत युवक का शव बरामद किया गया.बताया गया कि उक्त शव को जीआरपी पुलिल ने बनमनखी रेलवे जंक्शन से पश्चिम आउटर सिग्नल के पास मिला.जिसकी इसकी सूचना बनमनखी जीआरपी  पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी थी. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सबसे पहले जीआरपी थाना ले जाया गया.इधर नाबालिक युवक का सिर व हाथ कटा होने के कारण लोगों में हादसा या आत्महत्या को लेकर संशय बना हुआ है.क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नाबालिक युवक की शिनाख्त नगर परिषद बनमनखी वार्ड नंबर 17 राजहाट निवासी भानू स्वर्णकार के 17 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार के रूप में की गई है.स्थानीय लोगों द्वारा अशंका व्यक्त किया जा रहा है कि नाबालिक युवक की किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई होगी.उसके बाये हाथ मे एक मठिया बाली व काले रंग का ब्रासलेट भी बंधा हुआ था


पुलिस द्वारा जब लोगो से शव का शिनाख्त कराया गया तो उसका पहचान नगर परिषद  बनमनखी क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 नाबालिक युवक आशिक कुमार पिता - भानू स्वर्णकार के छोटे पुत्र  के रूप में हुई.कुछ लोगों ने नाबालिग युवक द्वारा आत्महत्या का कयास लगाया जा रहा है.इधर मृतक नाबालिक युवक की मां ने बताई की मेरा बेटा रेलवे परिसर में मनिहारा का दुकान चलता था.आगामी छट पर्व को लेकर वे नारियल व प्रसाद का दुकान लगाने की तैयारी कर रहा था.मंगल की शाम वे घर से यह बोलकर निकला था कि वे नारियल व प्रसाद सामग्री की खरीद दारी करने बिहारीगंज जा रहा है.दूसरे दिन उसका क्षतविक्षत शव मिला. नाबालिक युवक की मा ने कहा मेरे बेटे के साथ किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.परिजनों का रो रो कर बुराहाल है

आत्महत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस

बनमनखी जंक्शन के जीआरपी थाना प्रभारी वदन पासवान ने बताया कि नाबालिक युवक की किस ट्रेन से कटकर मौत हुई है इसका पता नही चल पाया है.स्थलीय निरीक्षण एवं परिजनों को सूचित करने के पश्चात युवक के शव का पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया गया.इधर जीआरपी थाने में यूडी कांड अंकित कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.युवक की मौत आत्महत्या या हादसा में हुआ पुलिल दोनों  बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post