दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक,डीजे पर पाबंदी

डगरुआ वाजिद आलम

पूर्णिया: डगरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने की।बैठक को संबोधित करते हुए रामचंद्र मंडल ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पाबंदी रहेगी एवं हुड़दंग करने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को अनुमति पत्र भरकर देना होगा जिसमें पूजा कमेटी की विस्तृत जानकारी होगी


उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे एवं पूजा कमेटी सीसीटीवी का निगरानी भी करेंगे वहीं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पूजा पंडालों में नजर आते हैं तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कैसर आलम, तनवीर आलम, शहनवाज आलम, जाहिद आलम नैयर आलम,नशीम अख्तर एवं किशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post