बिराटनगर में राधाकृष्ण रथ यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अजय प्रसाद/जोगबनी

बिराटनगर: जन्माष्टमी के अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 54 वा़ राधाकृष्ण रथ यात्रा निकाला गया। विराटनगर के तीनपैनी पानी टंकी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू रथ यात्रा परम्परा अनुसार मेनरोड, रोडशिष चौक, कोशी राजमार्ग होते हुए


बडगाछी के रास्ते पुनः राधाकृष्ण मंदिर लाकर विसर्जन किया गया। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष रथ यात्रा स्थगित किया गया था। शनिवार को इस वर्ष रथ यात्रा निकले जाने पर जोगबनी सहित सीमावर्ती इलाकों से यात्रा को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे

जोगबनी के हिमांशु सिंह, शत्रुहन राउत ने कहा की रथ यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष राधाकृष्ण भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने पर वर्षो से चली आ रही परम्परा को बरकार रखा गया जो की सीमावर्ती के लोगो के लिए सौभाग्य की बात है। इस रथ यात्रा में सीमावर्ती के विभिन्न जगहों से लोग पहुंच कर इसका आनंद लेते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post