कदवा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी, ग्रामीणों में खुशी की लहर



मो० मुस्तकीम/ कदवा

कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज चौधरी रनियां स्कूल चौक के समीप सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी हैं। वही निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में भी खुशी की लहर हैं। 


ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में यहां स्वास्थ्य केंद्र ना होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दूर जाकर इलाज करवाना पड़ता था, मगर यहां उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से खासकर स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post