नदी के कटाव के जद में मश्जिद,कटाव को रोकने हेतु ग्रामीणों ने सरकार से किया मस्जिद बचाने की मांग



बारसोई/सीटी हलचल

बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत वार्ड संख्या सात में अवस्थित मश्जिद नदी की कटाव के जद में हैं । ग्रामीण मोहम्मद सालिख ने बताया कि वर्ष 2007 से ही मश्जिद के बगल में नाले का निर्माण करा दिया गया है


 जिससे कि नदी से होकर नाले में लगातार बहते  पानी के कटाव से मश्जिद ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है जिसको लेकर हम लोगों ने वर्ष 2007 से ही मस्जिद को बचाने को लेकर कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की लेकिन मस्जिद के बचाव के लिए किन्ही के द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हम ग्रामीण सरकार से अपील करते हैं कि इस मस्जिद को बचाने हेतु अविलंब आवश्यक ठोस कदम उठाने की कृपा करें ताकि समय रहते मस्जिद को बचाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post