मधाईपुर में मुखिया के घर को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

मो० मुस्तकीम/ कदवा।

कटिहार जिला के कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधाईपुर में मुखिया के घर तक को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि इसरार अहमद ने बताया कि इस सड़क की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक, एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है और कई बार इस सड़क के निर्माण को लेकर नापी भी की गई


मगर अब तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हल्की सी बारिश होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी पढ़ परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए। जिससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post