मधेपुरा/ मोहम्मद माजिद
मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बैर बन्ना गांव वार्ड नंबर-08 में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतिका शालिनी देवी के परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया। परिजन के द्वारा बताया गया कि पूर्व से ही मेरी बेटी पर ससुराल वालों के द्वारा अत्याचार व मारपीट किया जा रहा था इसी क्रम में आज मारपीट के दौरान ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण जननायक करपुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया
वहीं शालिनी देवी के पति के द्वारा बताया गया कि बारिश में भीगने के कारण और पूर्व से ब्लड प्रेशर बीमारी के वजह से अचानक तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सिंहेश्वर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Post a Comment