पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया शहर के नाका चौक पूर्णिया सिटी स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर का निजी जमीन पर अतिक्रमण कर हड़प करने को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा आपत्ति करने के बाद विवाद पर विश्व हिन्दू महासंघ जिला अध्यक्ष बमबम साह सहित वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, नगर अध्यक्ष बंटी दत्ता, महामंत्री डा विवेक विकास, वरिष्ठनगरउपाध्यक्ष शंकर चौधरी, वार्ड पार्षद मुरारी भगत हस्तक्षेप कर मामला सदर थाना में आयोजित जनता दरबार में निष्पादन करने की बात कही। जिसपर मौके पर पहुंचे सदर थाना पुलिस ने थाना में सभी पक्षों को बुलाया। उक्त मामले की जानकारी मिलने पर सदर विधायक विजय खेमका भी पहुंचे
थाना में पूर्णिया पूर्व के अंचल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के सामने मंदिर के पुजारी बूटेश गोस्वामी एवं विद्यानंद साह ने मंदिर के चार दिवारी तोड़ने सहित ऐतिहासिक कुआँ को भी अतिक्रमण करने की बात को रखा। वही जिला अध्यक्ष बमबम साह ने मंदिर के इतिहास का चर्चा करते हुए खतियान का कॉपी देते हुए बताया कि पूर्णिया पूर्व अंचल मौजा आलमगंज थाना नंबर 239 खाता संख्या131 खेसरा 361 (क, ख) कुल रकवा 12 कट्ठा यानी करीब 25 डिसम्ल जमीन शिव मंदिर के नाम से दर्ज है। बावजूद आम श्रद्धालुओं के आस्था के प्रतीक उक्त शिव मंदिर का निजी जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है। इसलिए जिले के परिपक्व सरकारी अमीन से यथाशीघ्र मापी करवाते हुए खतियान में दर्ज शिव मंदिर के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय
बमबम साह के इस मांग को सदर विधायक सहित स्थानीय नागरिकों ने भी संयुक्त रूप से अपनी अपनी सहमति जताई। जिसपर अंचल पदाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर मंदिर के निजी जमीन का मापी करा दिया जाएगा। साथ ही द्वितीय पक्षों को कहा गया कि मापी के बाद ही किसी तरह का कार्य किया जाएगा । तत्काल सभी कार्य बंद रहेंगे। अंचल पदाधिकारी द्वारा उक्त आश्वासन के बाद सैकडो लोग वापस लौटे।



Post a Comment