Top News

जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े तीन मामलों का निपटारा

फलका/ सुधांशु शेखर

मार्गदर्शक प्रतिनिधि। फलका थाना प्रांगण में शनिवार पु॰अ॰नि॰ शिव प्रसन्न सिंह व अंचल निरक्षक आरिफ हुसैन  के अध्यक्षता में कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व से प्राप्त कुल चार मामलों में सुनवाई की गई


सुनवाई में दो मामलों का आपसी सहमति से निष्पादन कर दिया गया जबकि दो  नया आवेदन प्राप्त हुआ है उसकी सुनवाई करते हुए साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि निर्धारित की गई है इस अवसर पर  राजस्व अधिकारी सुशील कांत सिंह, अंचल लिपिक अंकित कुमार, पीएलवी कुमार हर्षवर्धन, रुदल यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post