किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए नर्सिंग होम में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला शहर के चूड़ी पट्टी का है जहा एक प्रसूता महिला अफसून बेगम को इलाज के लिए मरियम नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया, लेकिन जच्चा बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ किया। मृतिका शहर के मंझिया की रहने वाली बताई जाती है
परिजनों के मुताबिक नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीज को भर्ती ले लिया गया लेकिन डॉक्टर को नही बुलाया गया जिसके बाद प्रसूता की मौत हो गई। परिजन नर्सिंग होम संचालक पर सख्त कारवाई की मांग कर रहे है। वही हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने में जुटी हुई है और कारवाई की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है।


Post a Comment