Top News

मनरेगा भवन के आगे से मोटरसाइकिल चोरी

पूर्णिया/शाह अनवर

अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के आगे रखे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई। आवेदन में पीड़ित नितेन्द्र पंचायत के नितेन्द्र निवासी संतोष कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को दो से तीन बजे करीब मनरेगा भवन के आगे स्प्लेंडर प्लस  मोटरसाइकिल जिसका बीआर 11 एके 7081 रख कर योजना का काम को लेकर मनरेगा कार्यालय गए


कुछ देर बाद जब कार्य कर बाहर निकले तो मेरा मोटरसाइकिल उस स्थान से गायब था। अगल बगल कभी खोज बीन की लेकिन कही पता नही चला।जिसको लेकर अंतिम में अमौर थाना में आवेदन दिए एवं मोटरसाइकिल बरामद करने की मांग की है

 वही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की मामला को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post