Top News

जेई नल जल योजना का मोबाइल बंद , शुद्ध पेय जल को तरस रहे लोग

कोढ़ा/ शंभु कुमार 

पूरे बिहार में पहला जिला कटिहार जिले के जिलाधिकारी  के द्वारा जनता की समस्याओं को निदान के लिए लगाया जा रहा है अभी कोढा  प्रखंड में जन सुशासन शिविर नहीं लगायी गई है ।धीरज सिंह ने जानकारी दी की आमजनों की समस्या को लेकर जनसुशासन शिविर के माध्यम से  मैं जिलाधिकारी से   कोढा प्रखंड के बासगाढा  पंचायत के दो नंबर वार्ड में नल जल योजना बुरी तरह फेल हो चुकी है


मुख्यमंत्री  के सबसे अच्छी योजना को कोढा प्रखंड के जेई के द्वारा योजना को ब्लॉक कर दिया गया है। दो नंबर वार्ड में नल से किसी घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। संवेदक से संपर्क करने पर टालमटोल किया जा रहा है। पीएचई विभाग के जेई साहब का 9955366569 मोबाइल नंबर है जिसपर सम्पर्क साधने पर जानबुझ कर  ईजी नहीं नहीं करता जिसके कारण हमेशा उनका मोबाइल नाट रिचेबल बताते रहता है।  और उनसे बात नहीं हो पाती है। जिसमें कारण आम जनों की समस्या को लेकर स्थिति काफी खराब है

जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।वहीं इन समस्याएं को लेकर यहां के आमजनों में भारी जन आक्रोश सर चढ बोल रहा रहा है। जिन संबंधित अधिकारियों की वजह से यह समस्या बनी हुई है उन संबंधित अधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की भी मांग की जाएगी। लोगों को भीषण गर्मी में जल मुहैया कराया जाए और जेई के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post