Top News

मणिपुर में आर्मी कैंप के पास लैंडस्लाइड कटिहार के जवान की मौत

कटिहार/मो.आकिल जावेद

मणिपुर के नोनी जिले में तुपूल रेलवे स्टेशन के पास हुए  भयंकर लैंडस्लाइड में कटिहार के एक जवान की भी मौत हुई है। शनिवार को कटिहार जिले के बारसोई नगर पंचायत निवासी जवान शुभम कुमार सिंह का शव मिलने के बाद अधिकारियों ने इसकी सूचना परिजन को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बेसुध हो गए


परिजन ने बताया कि शुभम पहले 11 गोरखा राइफल्स के सर्विस नंबर 49 के रूप में तैनात थे। अभी तुपुल रेलवे स्टेशन पर बन रहे रेलवे लाइन की सुरक्ष में 107 टेरिटोरियल आर्मी कैम्प में तैनात था। शुभम अभी अविवाहित ही था


 बता दे कि शनिवार को शव मिलने के साथ ही 22 सेना और 27 आम नागरिक की मौत की पुष्टि हो गई है। अभी भी 40 लोग इस घटना में लापता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post