मनीष कुमार/कटिहार।
भारतीय जनता पार्टी कटिहार जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में सिरसा में स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत की गई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 28 एवं 29 जुलाई को भाजपा के सभी मोर्चा के द्वारा अलग-अलग विधानसभा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें विधानसभा मंडल पदाधिकारियों की बैठक, लाभार्थियों की बैठक, सोशल मीडिया की बैठक, जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक, प्रभावी मतदाता के साथ बैठक, विकास के कार्य, वृक्षारोपण एवं पार्टी में कार्यकर्ताओं की ज्वाइन करवाने का कार्यक्रम मुख्य रूप से करना है। इस कार्यक्रम में सभी विधानसभा में मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शरीक होंगे और उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे
इसके अलावा जिस प्रखंड का पन्ना प्रमुख पूरा नहीं बन पाया है,वहां पन्ना प्रमुख के कार्य को तीव्र गति से पूरा कर दो दिनों में पूर्ण करने का लक्ष्य मंडल अध्यक्षों को दिया गया। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी ने तय किया है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए सभी मोर्चा के नेता एवं कार्यकर्ता से आग्रह है जिस विधानसभा में कार्यक्रम करने के लिए लगाया गया है पूरा तन्मयता के साथ वहां पर इस कार्यक्रम को सफल करने का काम करें। इस बैठक में जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, विधायक निशा सिंह, विधायक कविता पासवान
पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तल्लू बास्की, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, दिलीप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उर्फ बबलू, कैलाश सिंह, राज कुमार राय, शोभा जयसवाल, छाया तिवारी, मानिकचंद मालाकार, दिनेश्वर मंडल, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी प्रेम प्रकाश चौधरी, शिव शंकर सरकार, दिनेश मोहन ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ मालाकार, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा झा, इक्तीदार आलम, मनोज मंडल, शिव शंकर सिंह, संजय गुप्ता, राकेश चौधरी, राघवेंद्र सिंह,विजय सिंह समेत सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्य समिति के सदस्य बैठक में शामिल हुए