गलगलिया मद्य निषेध पोस्ट पर एक नशेड़ी गिरफ्तार

किशनगंज/जीवन चाकी 

गलगलिया मध निषेध पर मंगलवार शाम नशे की हालत में अररिया के एक व्यक्ति को मध निषेध पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना के राकेश मिश्रा, मध निषेध पुलिस अवर निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद, विपिन कुमार,  अमरजीत कुमार द्वारा गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था


तभी शाम करीब 05.30 बजे बंगाल की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को शराब की नशे में होने के संदेह पर जांच हेतु रोका गया। मध निषेध टीम द्वारा ब्रेथ एनलाइजर से की गई जांच में शराब का सेवन की पुष्टि हुई। पूछ   ताछ में व्यक्ति ने अपना नाम गौरव कुमार पिता सुंदरलाल सा 35 वर्ष अररिया निवासी बताया। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर मध निषेध टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post