किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़
किशनगंज में दो ट्रकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत में एक चालक की मौत एवं दो अन्य घायल हो गए है। शनिवार की अहले सुबह टाउन थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंप के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई
दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ 27 पर आवागमन बाधित हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को रास्ते से हटाया तब जाकर परिचालन शुरू हो सका है
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी घायल है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मृतक ट्रक चालक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।



Post a Comment