नदी में डूबे बच्चें का शव एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला

जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

डूबा हुआ किशोर शुक्रवार को एक बजे परमान नदी के घोड़ा घाट के समीप एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। मिली जानकारी अनुसार स्थानीय इस्लामपुर के एक 13 वर्षीय किशोर परमान नदी में नहाने के क्रम में वुधवार को मौत हो गई थी। जिसकी खोजबीन बुधवार से एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही थी


शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे किशोर को बरामद किया गया। बरामद स्थल पर फारबिसगंज के अनेक पदाधिकारी सहित बथनाहा के उपमुखिया रौनक कामत, अमौना पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना खान, नप जोगबनी कर्मी परवेज आलम, भाजपा नेता सवीर अली, सफीक अंसारी, मुन्ना पासवान, एवं ग्रामीण के मौजदूगी में मृतक किशोर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

किशोर के डूबने के बाद स्थानीय उपमुखिया रौनक कामत, नगर पंचायत कर्मी परवेज आलम एसडीआरएफ की टीम को भरपूर सहयोग किया। जिसकी सहरानीय कदम को लोगो ने काफी सम्मान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post