अग्निपथ: 29 ट्रैन रद्द 3 बीजेपी कार्यालय में तोड़फोर ट्रैन में आगजनी विधायक पर हमला

पटना/सिटीहलचल न्यूज़

भारतीय सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई नीति अग्निपथ के विरोध में गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में छात्रों व अभ्यर्थियों सड़क पर उतरे।कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेन पर पथराव किया गया है। विरोध के कारण रेलवे को 34 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। रेलवे ने कहा कि विरोध के कारण 72 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। पांच मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और 29 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं।प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी। छपरा और मधुबनी बीजेपी कार्यालय के सभी टेबल कुर्सी को आंदोलनकारियों ने तोड़ डाला


वही कटिहार के सिरसा के पास आर्मी अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान कटिहार पूर्णिया सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित करें आगजनी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए गए। सहरसा जिले में छात्रों ने रेल ट्रैक को तकरीबन 9 घंटे तक जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगह रेल पटरी में लगे फिस प्लेट को खोल दिया। सिवान में स्टेशन पर रुकी ट्रैन के इंजन में छात्रों ने आग लगा दी। बेगूसराय के बछवाड़ा में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर चल रही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर पत्थरबाजी की, इस कारण करीब 5 घंटे तक एनएच जैम रहा। वहीं वैशाली जिले के महनार में प्रदर्शनकारियों को समझाने गए डीएसपी और थ


ना प्रभारी पर लोगों ने हमला कर दिया जिसमें दोनो घायल हो गए है।

भभुआ रोड स्टेशन पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़, पथराव व इंटरसिटी ट्रैन में आगजनी की है. प्रदर्शनकारी इनता उग्र हो गये कि पुलिस को फायरिंग करना पड़ा। इधर विरोध प्रदर्शन एवं पथराव को लेकर पुलिस को कई आंसू गैस के गोला दागना पड़ा। इधर गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रोक कर उसे आग के हवाले कर दिया। थावे-छपरा रेलखंड को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर हंगामा हुआ है।भागलपुर में आक्रोशित युवा विरोध प्रदर्शन के दौरान 300 से अधिक पेंडल क्लिप उखाड़ दिये है. इस दौरान भागलपुर रेलखंड की 15 जोड़ी से अधिक ट्रेनें प्रभावित है.

Post a Comment

Previous Post Next Post