पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर संघ के द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक कर धमदाहा प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया. राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे चंद्रकिशोर शर्मा ने मौजूदा केंद्र एवम राज्य सरकार से विभिन्न मांगे रखी. श्री शर्मा ने सरकार से मांग किया कि बढ़ते हुए महंगाई, बेरोजगारी को दूर करने के सार्थक उपाय किए जाएं
मजदूरों को गुलामी से दूर करते हुए 12 घण्टे कार्य के अध्यादेश को वापस किए जाए और मनरेगा कार्यों में जहां दो सौ दिन रोजगार की गारंटी के साथ कार्य दिए जाएं तथा न्यूनतम 600 रुपए मजदूरी दी जाय. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि छोटे एवम मझोले किसानों को मनरेगा कृषि कार्यों से जोड़ा जाय तथा मजदूरी भुगतान ससमय किए जाए ताकि छोटे किसानों को सहूलियत हो
मौके पर कई वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य दिए. इस मौके पर भगवान टुड्डू, ललित महतो, विष्णुदेव, उपेन्द्र दास, संजय किस्कु, जेठा मुर्मू, बबलू हांसदा, रामेश्वर ऋषि, शिवभगत, उपेंद्र ऋषि के अलावे सैकड़ों की संख्या में महिला एवम पुरुष उपस्थित थे.