गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
पाक रमजान पर्व के मौके पर बीते दिनों गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच सोमवार को समारोह आयोजित कर पुरस्कारों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक मृणाल व खिजरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ चंद्र तारा यादव ने चयनित सभी छह प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया. इस प्रतियोगिता में रानी कुमारी को पहला, शिखा कुमारी को दूसरा,
अनुराधा कुमारी को तीसरा, सुषमा कुमारी, खुशबू कुमारी व मुस्कान कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापिका आशा सिन्हा, स्वागत नंदनी कुमारी व संचालन पूनम कुमारी ने की. अंत में धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने किया.