पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया शहर के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों ने इलाजरत महिला को रेफर करने पर जमकर हंगामा किया। इस बाबत में बताया जा रहा है कि मधुबनी निवासी सूरज कुमार की पत्नी जूही कुमारी का विगत दिनांक 17 अप्रैल को ऑपरेशन कर डिलीवरी करवाया गया था
जिसमें बच्चा सही सलामत है लेकिन जूही कुमारी की स्थिति तब से ही खराब थी। वही लगातार 20 दिनों से वह राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है डॉक्टरों के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था कि शरीर में खून की कमी है खून देने के बाद ऑपरेशन होगा जब खून चढ़ा दिया गया और ऑपरेशन की परिजनों जब कहा तो डॉक्टरों के द्वारा टालमटोल करने लगे और उसे भागलपुर या पटना ले जाने की बात कहा
जिस पर मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल काटा ।वही इस बाबत में अधीक्षक जीएमसीएच ने बताया कि एनेथीसिया के डॉक्टर अस्पताल में नहीं है जिस वजह से उन्हें रेफर किया गया है।