पूर्णिया में कार से 80 किलो गांजा बरामद

 


पूर्णिया/विकास कुमार झा

बायसी थाना पुलिस ने तस्करी कर दरभंगा ले जा रहे एक कार से 38 पैकेट गांजा बरामद किया है। पैकेट में कुल -80.175 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में 2 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार तस्कर में अखिलेश कुमार महतो पिता- स्व0 रामेश्वर महतो  साकिन-मरुकिया वार्ड न0-06 थाना- आंध्राढाडी जिला- मधुबनी, बिहार एवं प्रियरंजन देव वर्मा पिता-दशरथ देव वर्मा साकिन- एक परिवार थाना- मोहनपूर  जिला- अगरतला का निवासी है।


मंगलवार को बायसी थाना अंतर्गत  गश्ती के क्रम में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब बरामदगी हेतु समेकित जांच चौकी दालकोला पर सघन वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में बंगाल की ओर से आ रही टाटा ज़ेस्ट कार रजि0 नं0-टीआर 01एक्यू 0427 को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति से विधिवत तलाशी ली गई, तलाशी के पश्चात दोनों के पास से तीन(03)मोबाइल बरामद किया गया। तत्पश्चात वाहन की सघन तलाशी ली गई। 


तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 की धारा-50 तहत नोटिस तामिला कराते हुए उपस्थित दंडाधिकारी के समक्ष तलाशी एवं सील पैकेट के कुछ अंश को खोलने के बाद उक्त सील बंद कुल 38 पैकेट में स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थ (गांजा ) पाया गया। जिसका कुल वजन -80.175 किलोग्राम पाया गया।


 कार एवं गांजा का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है, तथा अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post