12 अपराधियो ने हथियार के बल पर लूटा मात्र एक हजार

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

लाइन बाजार कुंडी पुल स्थित तीन बाइक पर सवार 12 अपराधियों ने 2 मजदूरों को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर जेब से 1 हजार रुपया और 2 एंड्राइड मोबाइल छीन लिया है। वही  पिस्टल के बट से घायल मजदूर को इलाज हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बाबत में बताया जा रहा है


कि कुंडी पुल के पास एक डॉक्टर के निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले  कटिहार जिला के मैहरपुर गांव निवासी दैनिक मजदूर मोहम्मद डब्लू निर्माणाधीन भवन के सामने खाना खाने के बाद सड़क पर घूम रहे थे इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार 12 अपराध कर्मी वहां पहुंचे और उसे पिस्टल दिखाते हुए जेब की तलाशी लेने लगा। विरोध करने पर पिस्टल के बट से बुरी तरह से पीटा वही बीच बचाव में पहुंचे कटिहार जिला के सोनपुर गांव निवासी दैनिक मजदूर मोहम्मद वजीर के साथ भी मारपीट किया

जिससे दोनो का सर फट गया। वही छिनतई करने के बाद अपराधी लाइन बाजार के तरफ भाग निकले।अंदेशा जताया जा रहा है कि सभी लाइन बाजार के आसपास के ही रहने वाले बाइकर्स है जो स्मेक के आदि है, जिनके द्वारा आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post