भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट
सीताराम पासवान पक्ष के घायल भी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे थे घूटर पासवान के मौत के बाद गिरफ्तारी के भय से अन्यत्र इलाज के लिए भाग खड़े हुए। घटना स्थल पर चौकीदार की तैनाती कर दिया गया है।जानकारी अनुसार खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के पूर्वी चरैया में खाता संख्या 484 खेसरा 1343 रकवा 11 डिसमिल जमीन पर घुटर पासवान तथा सीताराम पासवान अपना अपना दावा किया करते थे
कुछ दिन पूर्व सीताराम पासवान विवादित भूमि पर मिट्टी भराई कार्य किया था।तब घुटर पासवान के पुत्र वकील पासवान ने थाना को सूचना देकर मिट्टी भराई कार्य को रोक दिया । मामले का जनता दरबार में सुनवाई किया गया।वकील पासवान ने इसी बीच जमीन की घेरा बंदी कर घर बना दिया। घेरा बंदी उजारने के दौरान सोमवार को दोनो पक्ष में मारपीट हुई ।मारपीट में मृतक घूटर वकील पासवान,
अररिया : थाना क्षेत्र के खूटहा बैजनाथपुर पंचायत के पूर्वी चरैया में महज 11 डिसमिल सरकारी जमीन के दखल विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए । घटना में घायल 75 वर्षीय घूटर पासवान की इलाज के दौरान सदर अस्पताल अररिया में मौत हो गया।मारपीट की घटना में दोनो ओर से आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।घटना सोमवार का बताया जा रहा है
सीताराम पासवान पक्ष के घायल भी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे थे घूटर पासवान के मौत के बाद गिरफ्तारी के भय से अन्यत्र इलाज के लिए भाग खड़े हुए। घटना स्थल पर चौकीदार की तैनाती कर दिया गया है।जानकारी अनुसार खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के पूर्वी चरैया में खाता संख्या 484 खेसरा 1343 रकवा 11 डिसमिल जमीन पर घुटर पासवान तथा सीताराम पासवान अपना अपना दावा किया करते थे
कुछ दिन पूर्व सीताराम पासवान विवादित भूमि पर मिट्टी भराई कार्य किया था।तब घुटर पासवान के पुत्र वकील पासवान ने थाना को सूचना देकर मिट्टी भराई कार्य को रोक दिया । मामले का जनता दरबार में सुनवाई किया गया।वकील पासवान ने इसी बीच जमीन की घेरा बंदी कर घर बना दिया। घेरा बंदी उजारने के दौरान सोमवार को दोनो पक्ष में मारपीट हुई ।मारपीट में मृतक घूटर वकील पासवान,