पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की धमक सऊदी अरब तक सुनाई देने लगी है। केंद्र की नोटिस पर सऊदी अरब में रह रहा पति भारत आकर पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में उपस्थित हुआ दरअसल सीतामढ़ी जिले का एक सोहर की शादी पूर्णिया जिले के के.हाट थाना क्षेत्र की एक लड़की के साथ हुई थी। लड़का सऊदी अरब में नौकरी करता था शादी के बाद पत्नी को लेकर वह सऊदी अरब चला गया वहां उसके साथ मारपीट किया करता था। पत्नी का आरोप था उसके शौहर का नाजायज संबंध दूसरी लड़की के साथ था। इस बात का विरोध करने पर पति के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति और उसका परिवार पूर्णिया आकर उसके पिता के साथ भी मारपीट किया है।वही सोहर को इस बात से नाराजगी थी की लड़की पक्ष की ओर से एक रुपया भी दहेज में नहीं दिया गया लेकिन यहां पर झूठा आरोप लगाया गया है, जिससे वह आहत है। इस पर लड़की स्वीकार की मेरे पति ने कभी दहेज नहीं मांगा है बल्कि ससुर दहेज मांगा करते हैं
केंद्र द्वारा समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष अपने द्वारा लगाए गए आरोपों वापस लेते हुए एक दूसरे के साथ मिलकर रहने के लिए तैयार हो गए। इस आशय का बांड पेपर बनाया गया और दोनों ही केंद्र से खुशी खुशी विदा हो गए।मामला सुलझाने में केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।