पूर्णिया से प्रवीण भदौरिया की रिपोर्ट
जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयरामचकला पंचायत में जेबीसी नहर के समीप बाईक सवार तीन अपराधी ने एसबीआई के सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया और उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे रूपए लूटकर फरार हो गया। जख्मी सीएसपी संचालक सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड 14 स्थित दास टोला का रहनेवाला प्रमोद कुमार मंडल है। घायलावस्था में उसे थाना लाया गया, जहां से इलाज हेतु उसे अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख बेहतर चिकित्सा हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रही है। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है
घायल सीएसपी संचलक ने बताया कि जानकीनगर बैंक से अपनी मोटरसाइकिल से रूपए लेकर अपने घर जा रहा था। तभी बिंद टोला एवं जेबीसी नहर के समीप पीछा कर रहे बाईक सवार तीन अपराधियों ने उसे बाइक रोकने के लिए कहा। स्थिति भाँपते हुए उसने बाइक को नहीं रोका तो अपराधियों ने गोली चला दी जो उसके जांघ में लगी है। जिसके बाद वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। फिर अपराधी डिक्की तोड़कर रुपये निकाल फरार हो गया। इधर गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों एवं परिचितों की मदद से उसे थाना लाया गया। घटनास्थल पर पहुंची जानकीनगर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर रहीं है। वहीं थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा ने बताया कि जख्मी अवस्था में सीएसपी संचालक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कितने रूपए की लूट हुई है,अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है।