पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज
अपने जबरदस्त हँसी के ठहाको के लिए मशहूर अधिवक्ता अभय शर्मा अब इस दुनिया मे नहीं रहे। शुक्रवार अचानक वे कोर्ट कंपाउंड में गिर पड़े, जिसके बाद उनके सहयोगी अधिवक्ता उन्हें उठाकर अस्पताल के जाने लगे किंतु रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन निधन का संवाद पाकर अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई। अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक, महासचिव गौतम बर्मा ने उनके निधन पर गहरा शोक शोक प्रकट किया है तथा कहा है कि वे एक नेक दिल एवं जिंदादिल इंसान थे उनकी ठहाकेदार हंसी सुनने के लिए लोग बार-बार उनसे आग्रह किया करते थे और वह किसी को निराश नहीं किया करते थे।
वही भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव संजीव सिंह ने बताया कि वे राष्ट्रीय संत सेवक संघ से जुड़े स्वयंसेवक थे। विद्यार्थी परिषद तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ उनका गहरा लगाव था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
वहीं अधिवक्ता अभय शर्मा के निधन पर राजद नेता धीरेंद्र यादव ने कहा कि आज उन्होंने अपना बड़ा भाई खो दिया। रोजाना कचहरी में उनसे मिलना होता था। वही उनके सहयोगी अधिवक्ता अनिल तिवारी, सुधीर यादव ने उनके साथ बिताए पल को याद कर भावुक हो गए।