हसनपुर क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । जिसमें न्यू इण्डिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के सभागार में बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती  मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता रूपचंद रजक एवं संचालन बैद्यनाथ रजक ने किया । जयंती समारोह के उद्दघाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय किशन व राम नारायण मंडल ने किया 


 मौके पर समारोह में संजोजक कामेश्वर पासवान , कन्हैया पासवान , शम्भु प्रसाद , नुनु रजक ,गंगा राम , नाथो पासवान , चंदन कुमार , अवधेश कुमार , पूनम कुमारी , सुनीता कुमारी , मनोहर पासवान , लालबाबू रजक , संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे । उधर हसनपुर पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू अपने आवास पर बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती महोत्सव मनाया 


मौके पर महिला मोर्चा के जिला भाजपा उपाध्यक्ष गायत्री सिंह , शम्भु प्रसाद राय , ध्रमेन्द्र सिंह बुच्ची , पंकज यादव , रामनरेश महतों , पूजा देवी , सुमन देवी , चंदन देवी , मकेश्वर यादव , अशोक प्रसाद रमण आदि ने बाबा साहेब अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post