समस्तीपुर से संजय भारती की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । जिसमें न्यू इण्डिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के सभागार में बाबा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता रूपचंद रजक एवं संचालन बैद्यनाथ रजक ने किया । जयंती समारोह के उद्दघाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय किशन व राम नारायण मंडल ने किया
मौके पर समारोह में संजोजक कामेश्वर पासवान , कन्हैया पासवान , शम्भु प्रसाद , नुनु रजक ,गंगा राम , नाथो पासवान , चंदन कुमार , अवधेश कुमार , पूनम कुमारी , सुनीता कुमारी , मनोहर पासवान , लालबाबू रजक , संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे । उधर हसनपुर पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू अपने आवास पर बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती महोत्सव मनाया
मौके पर महिला मोर्चा के जिला भाजपा उपाध्यक्ष गायत्री सिंह , शम्भु प्रसाद राय , ध्रमेन्द्र सिंह बुच्ची , पंकज यादव , रामनरेश महतों , पूजा देवी , सुमन देवी , चंदन देवी , मकेश्वर यादव , अशोक प्रसाद रमण आदि ने बाबा साहेब अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाया ।