अपनी गलती न होते हुए भी घायल का इलाज और सेवा कर रहा शाहिद

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

अक्सर सड़क दुर्घटना में वाहन चालक घायल का इलाज नहीं कराता है। मगर खुद की गलती न होते हुए भी एक मोटरसाइकिल चालक 2 दिनों से अपनी बाइक से घायल युवक का न सिर्फ इलाज करा रहा है बल्कि सेवा भी कर रहा है। खाता पुल बथनाहा के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से साईकिल पर घूम घूम कर बर्फ बेचने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही जिस मोटरसाइकिल से बर्फ बिक्रेता घायल हुआ उसका चालक उसे जीएमसीएच लाया जहां उसका इलाज करा रहा है


इस बाबत में मोटरसाइकिल चालक श्रीनगर थाना अंतर्गत मलकौर जगेली निवासी शाहिद ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से जा रहा था उल्टे साइड से साइकिल सवार बर्फ बिक्रेता आ रहा था। अचानक सामने आ जाने की वजह से टक्कर लग गई जिसमें मुरली रहिका रहमत नगर निवासी जहीर घायल हो गया।स्थानिये लोगो ने गलत साइड से बर्फ बिक्रेता के रहने से घायल को ही खड़ी खोटी सुनाया। वहीं मो.शाहिद का भी मोटरसाइकिल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया


जिसके बाद बर्फ बिक्रेता की गरीबी को देखते हुए शाहिद ने घायल का पूरा खर्च वहन करने का जिम्मा उठाया और स्थानीय लोगों की मदद से जीएमसीएच लाया। जहाँ उसका सारा इलाज के साथ साथ 2 दिनों से खुद आकर उसका सेवा भी कर रहा है, इस दौरान खाने पीने की चीज से लेकर हर छोटी चीज जो उसे जरूरत है, उसे खरीद कर भी दे रहा है।आए हैं जहां इसका इलाज चल रहा है । गिलास का सभी खर्च मेरे द्वारा किया जा रहा है ताकि उस गरीब का भला हो जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post