मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से भाईचारगी को मिलता है बल:बलराम साह

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

 रामनवमी पूजा के अवसर पर लगने वाले ठाकुरबारी मंदिर के परिसर में मेला में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवी जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रीता साह, प्रतिनिधि बलराम साह, प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता पंचायत समिति सदस्य लखन देव ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। उद्घाटन उपरांत जिला परिषद सदस्य रीता साह, प्रतिनिधि बलराम साह ने कहा कि मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से भाईचारगी को बल मिलता है


वहीं अमित गुप्ता ने कहा कि धार्मिक प्रोग्राम के आयोजन से श्रद्धालुओं में भक्ति की भावना प्रबल होती है। देवी जागरण कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से की गई। वही जागरण म्यूजिकल ग्रुप के मोहन श्याम ने जय हो गणेश ... जय हो गणेश... गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही आदिती शर्मा व मोहन श्याम भोजपुरी गीत दरबार मैया का तुम सजा दो गजब हो जाएगा ... गीत पर श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबकी लगाने को मजबूर कर दिया। बीच-बीच में रिकॉर्डिंग डांस भी होता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्डिंग डांस जब प्रस्तुत की गई तो उपस्थित श्रद्धालु तालियां पीटते हुए झूमने पर मजबूर हो गए। आदिती शर्मा,मोहन श्याम व रिंकी राज तथा राजु मंडल ने गीत संगीत के सुरीली आवाज से सुर संगम का ऐसा समां बांधा कि लोग वाह वाह करने को विवश हो उठे

कार्यक्रम को सफल बनाने में नव युवा संघ के मुन्ना साह,शिवचरण साह, बबलू साह, आशीष चौधरी राहुल चौधरी चंदन साह,अंकित कुमार, चंदन कुमार, लड्डू लाल साह, अमन कुमार, मदनलाल साह, गणेश गाइड, साजन साहू, लाला प्रसाद गुप्ता, प्रभु नारायण साह, पृथ्वी चंद गुप्ता, किशोर झा, नंदकिशोर गुप्ता, कैलाश बिहारी, नरेश प्रसाद गुप्ता, अनिल साह, शिव शंकर साह, चंदन साह, सुमित साह,सावन गुप्ता, सावन साहू, आशीष चौधरी, विक्की गुप्ता, पंकज साह आदि की सराहनीय भूमिका देखी जा रही है। वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने में फलका थाना अध्यक्ष सदल बल के साथ चौकस रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post