94 किलो गांजे के साथ वाहन जब्त तस्कर फरार

पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

बायसी: दूसरे राज्यों से जिले में नशीली पदार्थो का आने का सिलसिला जारी है। वही बायसी थाना पुलिस को सूचना मिली कि दालकोला के तरफ से एक बोलेरो पिकअप में शराब लेकर पूर्णिया की ओर जाने वाली है


उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस बल के सहयोग से बायसी पश्चिम चौक पहुंचकर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक बोलेरो पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर -डब्लू बी 63 बी 2892 को रुकने का इशारा किया गया। वाहन चालक उपस्थित पुलिस बल को देखकर गाड़ी सड़क किनारे रोक कर भागने लगा पुलिस बल के द्वारा उनका पीछा किया गया

लेकिन वह भागने में सफल रहा।तत्पश्चात गाड़ी की तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 19 पैकेट में कुल-94 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों  को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post