4960 बोतल नशीली दवा के साथ 3 गिरफ्तार

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया : होली को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के निर्देश पर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के मधुबनी टी0ओ0पी0 थाना पुलिस रात्रि गस्ती के क्रम में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।टीओपी थाना पुलिस भुतहा मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग चला रही थी। वाहन चेकिंग के क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर 11 जिए 0559 को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर वाहन चालक एवं सहचालक इधर-उधर भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया


वहीं एक दूसरी वाहन हुंडई ससेंट कंपनी की कार रजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर 11 एई 0540 को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देख कर दो व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगा, जिसमें से पुलिस बल के द्वारा एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। उक्त दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने के पश्चात दोनों गाड़ियों से 100 एमएल के बोतल में कुल 4960 बोतल कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप बरामद किया गया

  

इस संबंध में विद्यानंद महलदार पिता- स्व0 दुखन महलदार साकिन - पैका गोला वार्ड नंबर 4 थाना- मुफस्सिल रानी पतरा जिला पूर्णिया, अनोज कुमार उर्फ छोटू पिता- राजेंद्र परिहार  साकिन-रज़िगंज वार्ड नंबर 2 थाना- मुफस्सिल रानी पतरा जिला पूर्णिया एवं अभिषेक कुमार पिता- गौतम गुप्ता साकिन- कोरहा चौक दुर्गा मंडप थाना कोप टी ओ पी जिला- हजारीबाग (झारखंड ) को गिरफ्तार किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post