जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
बथनाहा कटहरी नेपाल रेलमार्ग निर्माण में नेपाल में हो रही बाधा को सुलझाने के लिये प्रदेश सभा सदस्य सह नेपाली कांग्रेस पार्टी एमाले केन्द्रीय सदस्य जीवन घिमिरे ने निरीक्षण किया। निर्माणाधीन रेल परियोजना में जमीन मालिक से हो रही बाधा को सुलझाने के लिये मंत्री ने बातचीत की
जानकारी अनुसार नेपाल के प्रदेश संख्या 01 सरकार के पूर्व सामाजिक विकास मंत्री अपने कार्यकाल मे इस रेलवे परियोजना में जल्द निर्माण कार्य होने की प्रस्ताव रखा था इसके बाद भी परियोजना के निर्माण कार्य मे काफी सुस्ती की सूचना पर निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। इनके कार्यकाल में इस निर्माण कार्य मे तेजी थी लेकिन नेपाल के कटहरी के निर्माणधीन जमीन मालिको को मुआबजा नही मिले जाने पर कार्य को जमीन मालिको ने अदालत के द्वारा कार्य को रोक दिया गया था
निरीक्षण के दौरान श्री घिमिरे ने जमीन मालिको से बात कर नेपाल के अदालत से फैसला आने तक मुआबजा सभी को मिल जाने की बात कही एवं निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का निवेदन भी किया। इस परियोजना में भारत सरकार के द्वारा बथनाहा से 07 किलोमीटर तक का कार्य पूरा हो चुका है जिसमे कई पूल ओर रेलवे स्टेशन सामिल है। नेपाल के बुधनगर लावा घाट तक 08 किलोमीटर में रेलवे ट्रेक का काम चल रहा है। कटहरी नेपाल तक मे अंतिम स्टेशन तक जमीन की मुआबजा नही दिय जाने पर निर्माण कार्य रुका हुआ है जिनसे बात कर सुलझाने की कोशिश में मंत्री जीवन घिमिरे लगे हुय है।